भवानीपटना में 69वीं राज्य स्तरीय अंडर-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

भवानीपटना, यदु न्यूज नेशन (अलताफ अली खान): कलाहांडी में मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में 69वीं राज्य स्तरीय अंडर-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन हुआ। चार दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में ओडिशा के सभी 30 जिलों की चुनिंदा बालिका टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

राज्य विद्यालय खेल संघ के निर्देशन में जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के मैच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, स्पोर्ट्स हॉस्टल मैदान और मां माणिकेश्वरी विश्वविद्यालय के मैदान में खेले जाएंगे।

जिलाधिकारी सचिन पवार की अध्यक्षता में हुए उद्घाटन समारोह में जिल्ला परिषद अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह देव, प्रख्यात वक्ता डॉ. शिवप्रसाद बेहेरा, जिला शिक्षा अधिकारी राधाकांत छत्रि, संयुक्त निदेशक पवित्र मोहन साहू (ब्रह्मपुर), जिला खेल अधिकारी रमेश चंद्र पाढ़ी, शारीरिक शिक्षा समन्वयक ज्योति प्रसाद परिड़ा, शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि युगल पोढ, सांसद प्रतिनिधि जयशंकर नाएक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हेमसागर महानंद और जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी रूपसिंह राउत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां माणिकेश्वरी मंदिर से निकली भव्य मशाल यात्रा से हुई। केसिंगा व भवानीपटना ओएवी के बच्चों ने स्वागत गीत गाया, तलबेलगांव हाईस्कूल ने विदाई गीत प्रस्तुत किया और शास्त्रीजी शिक्षा निकेतन के छात्र-छात्राओं ने शानदार शारीरिक प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ध्वजारोहण, मार्च पास्ट और खिलाड़ियों की शपथ के बाद समारोह ने जोश का रंग लिया।

इस अवसर पर अतिथियों ने हेमसागर महानंद के कविता-संग्रह ‘लेसन्स फॉर लाइफ’ का विमोचन भी किया।

शाम को जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ चर्चित लोक कलाकार सर्वेश्वर भोई और नीलांचल पान ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को और उत्साहपूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम का संचालन निरंजन शतपथी और डिलेश्वर रणा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन हेमसागर महानंद ने किया। आयोजन में सभी बीईओ, एबीईओ, आयोजन समिति के सदस्यों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in