कलाहांडी, यदु न्यूज़ नेशन (लिंगराज मिश्र): कलाहांडी ज़िले के नरला प्रखंड अंतर्गत रूपरारोड बस्ती की सार्वजनिक दुर्गा पूजा इस वर्ष अपने 66वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। क्षेत्र में इसे लेकर भारी उत्साह है। दुर्गा मंडप में 22 तारीख से देवी दशभुजा की मिट्टी की मूर्ति की पूजा शुरू हो गई है। नवरात्रि पूजा रूपरारोड दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल की देखरेख में आयोजित की गई, जबकि वरिष्ठ सदस्य बंटी खेतान, आलोक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रतन अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, भारती मोहांती, नीरज शर्मा, दीपक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, धीरेंद्र खेतान आदि पूजा में सहयोग कर रहे हैं। समिति के अनुसार, अमित कुमार अग्रवाल कर्ता हैं जबकि पंडित सुरेंद्र शर्मा और विष्णु शर्मा उपासक हैं। हर साल की तरह इस साल भी दर्शकों के लिए विभिन्न नाट्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। रूपरारोड बस्ती और मंडप क्षेत्र को भव्य रोशनी से सजाया गया है। पूजा समिति ने बताया कि मां की पूजा वैदिक रीति से की जा रही है।

