उलीकुपा सहित नरला ब्लॉक के 15 आदिवासी बहुल गाँव आदि कर्म योगी अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए
कलाहांडी, यदु न्यूज़ नेशन (लिंगराज मिश्र): नरला ब्लॉक के 15 आदिवासी बहुल राजस्व गाँव केंद्र सरकार के आदि कर्म योगी अभियान कार्यक्रम में शामिल हो गए हैं। उलीकुपा गाँव भी इसी कड़ी में शामिल हो गया है। इसी क्रम में, उलीकुपा ग्राम पंचायत परिसर में नरला ज़ोन-2 के जिला परिषद सदस्य हरिशंकर माझी की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा आयोजित की गई। प्राथमिक PHEO बिमल कुमार दीप, PEO रोहित कुमार पधान की देखरेख में आयोजित इस बैठक में उलीकुपा उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भवानी प्रसाद नायक, आंगनवाड़ी कर्मी पूर्णमी साहू, उत्कलिका साहू, वार्ड मेंबर और ग्रामीणों ने भाग लिया और कार्य का प्रारूप तैयार किया।

