कलाहांडी, यदु न्यूज़ नेशन (रजत बंसल): धर्मगड स्नातक महिला महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। एनएसएस अधिकारी अर्चना गुच्छी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक जयंती कुमारी मुदुली, सरोज कुमार मेहेर, पद्मालया दंडसेना, सुजाता महांति अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने कहा कि जीवन के कष्टों के बीच सेवा ही सच्चा मार्ग है। कार्यक्रम में प्राध्यापक लूसी गौड़, कुमुदिनी नाएक, संध्या बारिक, झरना पधान, लख्यपति नाएक, रजनी नाएक, ममता लहजल सहित सैकड़ों छात्राएँ उपस्थित थीं। अंत में, प्राध्यापक जयद्रथ सुना ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

