कलाहांडी, यदु न्यूज नेशन (लिंगराज मिश्र): नरला ब्लॉक के रूपरारोड ग्राम पंचायत अंतर्गत छतामहुल गांव में नवनिर्मित मां बस्तरेन मंदिर का उद्घाटन और दशहरा पूजा संपन्न हो गई है। इस अवसर पर जिला आदिवासी संघ के अध्यक्ष प्रकाश माझी, नरला ब्लॉक आदिवासी संघ के अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर माझी, नरला आदिस्कंध समाज के अध्यक्ष झसकेतन माझी, मदनपुर रामपुर के अध्यक्ष राजू माझी, करलामुंडा के अध्यक्ष दया माझी सहित वरिष्ठ आदिवासी नेता बीरकिशोर माझी, बिप्र माझी, मायाधर माझी, किशोर माझी, घना माझी, जोगेंद्र माझी, बिदु माझी, विश्वास माझी, कैलाश माझी, देवराज माझी, ललित मोहन माझी व नरला, मदनपुर रामपुर और कार्लामुंडा से कंध समुदाय के कई लोग उपस्थित थे। पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मां बस्तरें गुड़ी बनाने के लिए एसडीसी योजना को मंजूरी देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

