छात्र सुरक्षा पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

कलाहांडी, यदु न्यूज़ नेशन (नीलेश कुमार नाग): कलाहांडी जिला अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा पर “चलो सुरक्षा पर बात करें” शीर्षक से एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर दो चरणों में आयोजित किया गया। इस शिविर में जिले के 120 प्रधानाध्यापकों और प्रधानाध्यापिकाओं ने भाग लिया। इसमें उन्हें विभागीय दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई और विद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उनके समग्र विकास, नेतृत्व कौशल और क्षमता विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। उद्घाटन समारोह में एकीकृत जनजाति विकास एजेंसी के परियोजना प्रशासक प्रद्युम्न दास मुख्य अतिथि थे, जबकि कुटिया कंध विकास एजेंसी के विशेष अधिकारी शरत चंद्र साहू, अतिरिक्त जिला कल्याण अधिकारी जानकी बल्लव सामंतराय, महाप्रसाद दास, मोहित कुमार भोई, देबस्मिता दीप विशिष्ट अतिथि थे। प्रशिक्षण के साथ मुख्य रूप से राज्य सहायक अपर जिला कल्याण पदाधिकारी श्री सामंतराय, मधुपुर गर्ल्स हाई स्कूल के प्राचार्य वेदव्यास प्रधान, फ्रीलांस सहायक गीतांजलि पटनायक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुधांशु शेखर महापात्र ने प्रशिक्षण दिया. जिला कल्याण पदाधिकारी अंतर्याम कहूर की सीधी देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशांत गौड़िया, सालेश नायक, बलभद्र प्रधान, आशीष कुमार साहू का प्रमुख योगदान रहा।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in