कलाहांडी (लिंगराज मिश्र): ओडिशा सरकार के बाल एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से युवा रेड क्रॉस द्वारा कशरूपड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों का हीमोग्लोबिन और सिकलसेल परीक्षण किया गया। शिविर का औपचारिक उद्घाटन अध्यक्ष रमेश चंद्र नाइक ने किया। इस अवसर पर युवा रेड क्रॉस सलाहकार डॉ. अजीत कुमार बेहरा ने युवाओं में स्वास्थ्य देखभाल, बीमारियों के कारण, जागरूकता और रोकथाम के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कशरूपड़ा समूह स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारी नेत्रानंद माझी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अदारानी बाग और सुस्मिस्मिता थापा ने छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

