नई दिल्ली: आज महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) बंद रहेंगे। जी हां महाशिवरात्रि के मौके पर आज शेयर बाजार बंद रहेगा। कल यानी 12 मार्च शुक्रवार को फिर से शेयर बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा। देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। आज महाशिवरात्रि पर कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट भी बंद हैं। मेटल और बुलियन समेत होल सेल कमोडिटी मार्केट में कारोबार नहीं हो रहा है। साथ ही कमोडिटी फ्यूचर में भी कोई कारोबार नहीं हो रहा है। शुक्रवार से इन बाजारों में सामान्य तरीके से कामकाज शुरू हो जाएगा।