देवरिया: आज दिनांक 09.03.2021 को थानाध्यक्ष बनकटा मय फोर्स वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भम्रणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर रामपुर प्रतापपुर के पास से एक व्यक्ति को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा नाम व पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम व पता सुकेश राम पुत्र स्व0 उदय राम निवासी ग्राम जमसिकरी थाना मुफस्सील जिला सिवान (बिहार) बताया। उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation


Well done! This article provides a lot of value.
I enjoyed reading this. It’s clear and well-written.