● जन्म दिया बच्चे को। कहा, पुलिस बनाउंगी
देवरिया: आज थाना तरकुलवा क्षेत्रान्तर्गत कस्बे में साप्ताहिक बाजार की भीड़-भाड़ थी, जिसमें गश्त पर प्रभारी निरीक्ष मय वाहन हमराही निकले थे कि कस्बे से कुछ ही दूरी पर एक गर्भवती महिला निवासीनी नरायनपट्टी मीरा देवी अपने पति भोला कुशवाहा के साथ दर्द से चिल्ला रही थी, किन्तु अत्यधिक भीड़ होने के कारण कोई भी उसे अपने वाहन से अस्पताल नहीं पॅहुचा रहा था, जहाॅ पर प्रभारी निरीक्षक तरकुलवा प्रदीप शर्मा अपने वाहन से पॅहुचे और तत्परता दिखाते हुए तत्तकाल महिला को सरकारी वाहन से नजदीकी सी0एच0सी0 जिसकी दूरी लगभग 01 कि0मी0 है पॅहुचाया गया। जहाॅ पर महिला द्वारा बच्चे को जन्म दिया गया, तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक वहाॅ से वापस कार्यसरकार हेतु रवाना हुए। महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने के उपरांत कहा गया कि इसे मैं पुलिस बनाऊगीं, जिससे यह ऐसे ही लोगों की मदद कर सकेगा।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

