बड़ामाल गोलाबारूद कारखाना कर्मचारी चुनाव: मजदूर संघ की जीत

बलांगीर (गोकुलानंद बगर्त्ती): केंद्र सरकार की गोलाबारूद कारखाना बड़ामाल में कार्यरत कर्मचारियों का चुनाव संपन्न हो गया है। इसमें कारखाना में कार्यरत कर्मचारियों के मजदूर संघ और गठबंधन के रूप में बीपीएमएस, कर्मचारी संघ और अंबेडकर संघ ने मिलकर चुनाव लड़ा। 7 सीटों में से मजदूर संघ ने 4 सीटें और गठबंधन ने 3 सीटें जीतीं। श्रमिक संघ से बंसीधर भोई, निमाई चरण पधान, चूल चंद्र बच्चा और जगन्नाथ टुडू ने जीत दर्ज की, जबकि गठबंधन से अश्वमिनी कुमार पाढ़ी, नरेंद्र कुमार पधान और जोगेश कुमार मेहर ने जीत दर्ज की। इस संबंध में कारखाना परिसर में विजयी दल की ओर से जीत का जश्न मनाने के लिए जुलूस निकाला गया। इस विजय उत्सव में संघ के वरिष्ठ सदस्य पांचू पटेल, सत्यवान गहिर, धर्मराज महानंद, सुजीत महराना, रोहित कुमार डांग, शांतिलता कहार, लालजी नायक, प्रभु सुरेन, सिंटू कुमार, सत्य प्रेम माझी, गोलापी सुना, अनुप साई और वरुण कुमार नायक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in