प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): प्रतापगढ़ जनपद की दो विधानसभा क्षेत्र में जीत की हैट्रिक लगाकर विधानसभा के उपसचेतक महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने के बावजूद समय मिलने पर जनता के विधायक आर के वर्मा सोरांव स्थित अपने अस्पताल में बतौर डाक्टर आर के वर्मा जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं/ लोग बताते हैं कि रानीगंज के विधायक आर के वर्मा जब भी अपने निज आवास सोरांव में रहते हैं तो सुबह समय से सोरांव स्थित अपने निजी सरदार पटेल अस्पताल की ओपीडी में बैठते हैं और मरीज को निःशुल्क देखते हैं चिकित्सीय परामर्श देते हैं और अस्पताल में भर्ती गरीब मजदूर के चिकित्सीय बिल में रियायत भी देते हैं यही वजह है कि रानीगंज, विश्वनाथ गंज और फाफामऊ, फूलपुर तक के लोग डाक्टर आर के वर्मा के ओपीडी में बैठने का इंतजार करते हैं सरदार पटेल अस्पताल के स्टाफ से लगातार फोन पर संपर्क में रहते हैं जैसे ही इन्हें पता चलता है कि विधायक डाक्टर आर के वर्मा क्षेत्र में है और कल सरदार पटेल अस्पताल की ओपीडी में बैठेंगे सुबह से ही सरदार पटेल अस्पताल में पहुंचने लगते हैं लोगों ने बताया कि निःशुल्क परामर्श के साथ साथ इलाज में रियायत मिलती है गरीब मजदूर के हितो का ख्याल रखते हैं विधायक डाक्टर आर के वर्मा ने कहा कि जनता को मेरे ओपीडी में बैठने का इंतजार रहता है इसलिए मै व्यस्तता के बावजूद समय निकालकर ओपीडी में बैठता हूं लोगों की सहायता करने में खुशी की अनुभूति होती है/ लोगों ने बताया कि विधायक डाक्टर आर के वर्मा का यह सराहनीय कार्य है क्षेत्र की जनता का ख्याल रखते हैं और गरीब जरूरतमंद को सहयोग करते हैं।