देवरिया: प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व एसएसआई विपिन कुमार मलिक मय फोर्स देखभाल क्षेत्र, रोकथाम अपराध, तालाश वांछित अभियुक्त हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे, कि मुखबिर से सूचना दी कि एक सफेद रंग सकार्पियो वाहन जिसमें तीन व्यक्ति सवार है, जिनके पास अवैध शस्त्र है, चकियवा ढाला की ओर आ रहे है। मुखबिर की बातो पर विश्वास कर जब चकियवा ढाले पर दबिस दिया गया तो साकेत नगर चौराहा की तरफ से सफेद रंग की स्कार्पियो को रोका गया तो पुलिस टीम को देखकर 03 व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया, जिनके पास से दो अदद नाजायज रिवाल्वर, 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम पता 01. निक्कू कुमार तिवारी पुत्र श्री विरन्द्र तिवारी निवासी ग्राम जगरनाथपुर पोस्ट सैदपुरा थाना गोरिया काठी जिला सिवान (बिहार) 02. प्रशान्त कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 परशुराम मिश्रा निवासी नाथनगर वार्ड नां0 01 भटवलिया नकट अम्बेजडकर छात्रावास थाना कोतवाली जनपद देवरिया 03. विकास कुमार तिवारी पुत्र भृगुनाथ तिवारी निवासी ग्राम जगरनाथपुर पोस्ट सैदपुरा थाना गोरिया काठी जिला सिवान बिहार बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद सकार्पियो वाहन, दो अदद नाजायज रिवाल्वर, 01 अदद देशी तमंचा 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद करते हुये कोतवाली पुलिस द्वारा 3 /25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation