मुम्बई: पुणे की एक युवती की मौत के मामले में नाम आने के बाद महाराष्ट्र के वन मंत्री एवं शिवसेना नेता संजय राठौड़ ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है। उल्लेखनीय है कि आठ फरवरी को पुणे के हडपसर इलाके में एक इमारत से कथित तौर पर गिरने से महिला की मौत हो गई थी। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में और विपक्षी भाजपा की ओर से दावा किया गया कि इस 23 वर्षीय महिला की मौत से राठौड़ का संबंध है। इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मामले की विस्तृत जांच की बात कही थी। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसमें दखल देते हुए राज्य सरकार और पुणे पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया था। जानकारी के अनुसार राठौड़ ने रविवार को मुख्यमंत्री ठाकरे से मुलाकात की और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्य में मुख्य विपक्षी दल इस मामले में लगातार राठौड़ के इस्तीफे की मांग कर रही थी।

