मुख्तार अंसारी की मौत की होगी जांच

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश से गुरुवार देर शाम एक बड़ी खबर सामने आई. यहां माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को तबीयत बिगड़ने के बाद जिला जेल से अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई है. अंसारी की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच 3 सदस्यीय टीम करेगी जबकि 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा. पोस्टमार्टम का वीडियोग्राफी भी किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा.

इस बीच मुख्तार अंसारी की मौत के बाद फिरोजाबाद में सुरक्षा कड़ी की गई है. पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है. गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसकी तैयारी की जा रही है. अंतिम संस्कार की जो तैयारी चल रही है उसका वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी की है. पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाना है जिसकी तैयारी प्रशासन की ओर से कर ली गई है.

दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत

बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत हुई. जेल में बंद 63 साल के अंसारी को गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की ओर से देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया जिसमें बताया गया कि रात लगभग 8:25 बजे जेल कर्मी बेहोशी की हालत में मुख्तार अंसारी को लेकर अस्पताल पहुंचे थे.

फैलाई जा रही है अफवाह

मामले पर यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि राज्य में कई तरह की अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है. प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं. खासकर ग़ाज़ीपुर, मऊ, आज़मगढ़, जौनपुर और वाराणसी जैसे इलाकों में पुलिस सड़कों पर गश्त करती नजर आ रही है.

बीएसपी प्रमुख मायावती ने क्या कहा

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर जो परिवार के लोग आरोप लगा रहे हैं, वह एक गंभीर मामला है. मौत की उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि सही तथ्य सामने आ सकें.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in