बंटी और बबली-2 की हीरोइन शरवरी वाघ का मर्सिडीज के इस मॉडल पर आ गया दिल!

शरवरी वाघ, जिन्हें आप बंटी और बबली 2 और द फॉरगॉटन आर्मी – आजादी के लिए जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए जानते हैं, ने नई पीढ़ी की मर्सिडीज-बेंज जीएलसी को अपने घर लाया है. एक्ट्रेस को हाल ही में अपनी नई कार की डिलीवरी लेते हुए देखा गया.

View this post on Instagram

A post shared by Mercedes-Benz Auto Hangar India Pvt Ltd (@autohangar)

तस्वीरें डीलरशिप द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई

जिसकी तस्वीरें डीलरशिप द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई थीं. न्यू-जेन मर्सिडीज-बेंज जीएलसी पिछले साल लॉन्च की गई थी और वर्तमान में इसकी कीमत ₹74.20 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है

Second-Generation Mercedes-Benz GLC Features

दूसरी पीढ़ी की मर्सिडीज-बेंज जीएलसी में एक बड़ा ग्रिल है जिसमें एक बोल्ड तीन-नुकीयों वाला स्टार लोगो है. एलईडी हेडलाइट्स को फिर से डिजाइन किया गया है जबकि प्रोफाइल समान रहता है. पीछे की तरफ नए स्लिम एलईडी टेललाइट्स हैं जो टेलगेट पर एक ब्लैक-आउट बार से जुड़े हुए हैं. केबिन सी-क्लास सेडान से काफी उधार लेता है जिसमें 11.9-इंच का पोर्ट्रेट-स्टाइल टचस्क्रीन इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in