मानधाता (सुरेश यादव): प्रतापगढ़ जिले के विकास खंड मानधाता के ग्राम सभा बरिस्ता मे ठंड और बारिश के बीच श्री राम भक्त की टोली का उत्साह सराहनीय रहा, भगवान श्री राम रथ सजाया गया था जिस पर भगवा झंडा लगाया गया था और भगवान श्री राम की प्रतिमा लगायी गयी थी, लोग घर के सामने पहुंचने पर पूजा अर्चना कर रहे थे, पूजित अक्षत ग्राम सभा बरिस्ता के बजरंग धाम से बाजे गाजे के साथ होते हुए त्रिलोकी पुर , जगदीश पुर , बरियार पुर , बरिस्ता, पाल बस्ती, पूरे पाण्डेय होते हुए बजरंग धाम पर समाप्त हुआ। ग्राम सभा के लोगो की श्रध्दा का जवाब नही, लोग पूजित अक्षत लेकर माथे चढा रहे थे और भगवान श्री राम की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर रहे थे।
राम भक्तो की टोली के सम्मान मे ग्राम सभा के लोगो ने घर पर जलपान की भी की थी व्यवस्था
सुबह नौ बजे बजरंग धाम से निकली राम भक्तो की टोली ने दिनभर बाजे गाजे और जय श्री राम के नारे के साथ शाम पांच बजे तक ग्राम सभा के हर घर तक अक्षत पहुंचा दिया और यह टोली वापस बजरंग धाम पहुंच कर अक्षत वितरण कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान दो बार बारिश भी आइ लेकिन राम भक्त की टोली अपने काम को पूरा करने मे तन्मयता से लगी रही। ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता के घर आलू काचटपटा , चाय और समाजसेवी धीरेन्द्र प्रताप सिंह के घर शुध्द दूध के शुध्द मावा से बना पेड़ा और पंडित राम अभिलाष मिश्र जी के घर चाय नाश्ता की व्यवस्था राम भक्तो की टोली के लिए लाजवाब रही। पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कथावाचक पंडित करुणा शंकर दूबे शास्त्री जी घर-घर अक्षत देने के साथ-साथ अक्षत के धार्मिक महत्व और पूजा-अर्चना कर अक्षत को पूजा घर मे रखने और प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को संध्याकाल मे दीप प्रज्वलित कर दिपावली जैसा त्योहार मनाने के लिए संदेश दे रहे थे, कार्यक्रम के मार्गदर्शक कवि अखिलेश पाण्डेय कार्यक्रम का बाखूबी और सुन्दर संचालन कर रहे थे। पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम मे ग्राम सभा बरिस्ता के प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता, डाक्टर के पी सिंह, डाक्टर भारत लाल गुप्ता, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, प्रेम कुमार सिंह (झललू) , अभिषेक सिंह, संदीप सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह, गया बहादुर सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, राम नायक सिंह, राम जी गुप्ता, शिक्षक राम दीन गुप्ता, कमलेश सिंह, हरिकेश बहादुर सिंह, रवी सिंह, चन्द्रकेश सिंह, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, रमेश सिंह, कल्लू वैश , मुन्न सिंह, भाई लाल केसरवानी, दिलीप मिश्र, रौनक सिंह, जयतोष सिंह, प्रदीप यादव सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे।