यदुवंशी एकता पैनल के समर्थन में एकजुट हुये भिवंडी के यादव

यादव समाज को बुलंदियों पर ले जाना हमारा उद्देश्य -अजय यादव

भिवंडी (सुरेश यादव): यादव संघ मुंबई के बहुचर्चित चुनाव को लेकर आयोजित यादव समाज की एक सभा में अपना विचार व्यक्त करते हुए यादव संघ मुंबई के पूर्व अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि विरोधियों का काम है विरोध करना, लेकिन किसी का चरित्र हनन करना यह सभ्य समाज मान्य नहीं है। हमने जो काम किया है वह भिवंडी यादव समाज का बच्चा-बच्चा जानता है। भ्रष्टाचार करना और किसी का चरित्र हनन करना ना हमारे संस्कार में है और ना हमारे खून में है, जितने भी भ्रष्टाचार और दुष्प्रचार के आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह से तर्कहीन और निराधार नहीं हैं। मुझे आप सभी का और पूरे मुंबई यादव संघ के गणमान्य व्यक्तियों और लोगों का हमेशा समर्थन और प्यार मिलता रहा है मुझे उम्मीद है कि इस बार भी आप लोगों का पूरा समर्थन और प्यार हमारे पैनल को मिलेगा। हम समाज को नए आयाम के साथ बुलंदियों तक ले जाने का संकल्प लेकर यह चुनाव लड़ रहे हैं ताकि मुंबई जैसी देश की आर्थिक राजधानी में यादव समाज एक प्रतिष्ठित समाज के रूप में अपनी नई पहचान बना सके। गौरतलब हो कि यादव संघ मुंबई का जनरल चुनाव 7 जनवरी 2024 को होने वाला है जिसमें पूर्व अध्यक्ष अजय यादव नेतृत्व में यदुवंशी एकता पैनल के तहत कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं । बतादें कि यदुवंशी एकता पैनल के विरोध में दूसरे पैनल के लोगों द्वारा असंवैधानिक तरीके से दुष्प्रचार किये जाने का भिवंडी के मतदाताओं ने पुरजोर विरोध कर अजय यादव के पैनल का समर्थन कर यदुवंशी एकता पैनल को विजयी बनाने का आश्वासन दिया है । ज्ञात हो कि यादव संघ मुंबई के करीब 13 हजार सदस्य हैं जिसमें भिवंडी में करीब 400 सदस्य हैं । यादव संघ के सदस्य व यादव समाज भिवंडी के अध्यक्ष द्वारा बुलाई गयी विशेष सभा यादव संघ के भिवंडी शाखा कार्यालय वी जी पाटिल बिल्डिंग खदान रोड पर संपन्न हुयी । आये हुये लोगों ने अजय यादव के नेतृत्व में बने यदुवंशी एकता पैनल को अपना समर्थन विजयी बनाने का संकल्प लिया और अजय यादव को अध्यक्ष बनने की अग्रिम बधाई देते हुये शाल पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । इस अवसर पर डाक्टर एन एल यादव, डा. मुन्नालाल यादव, डा. बृजेश यादव , डा. अच्छेलाल, विनोद यादव, पी डी यादव, डा. बी एस यादव, फूलचंद यादव, राजेन्द्रप्रसाद यादव, चंद्रभान यादव, आचार्य सूरजपाल यादव, विजय बहादुर यादव, सुग्गीदेवी यादव, रमाशंकर यादव, रामदेव यादव, अरविंद यादव, रमेश यादव, मोहन यादव, लालजी यादव, शिवप्रसाद यादव, अमरनाथ यादव (साधू), मनोज यादव, लल्लन यादव, हीरालाल यादव आदि असंख्य यादव उपस्थित थे । सभा का सूत्र सचालन आचार्य सूरजपाल यादव ने किया ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in