Top 5 Penny Stocks: 50 रुपये से कम के इन शेयर पर रखें नजर, बना सकते हैं करोड़पति

Top 5 Penny Stocks

Top 5 Penny Stocks: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से तेजी का माहौल जारी है. मगर, स्टॉक से मुनाफा कमाना के लिए जरूरी है कि आप ऐसे कंपनियों के शेयर पर दाव लगाएं जिनके ग्रोथ का फ्यूचर हो. इसके साथ ही, बाजार में कंपनियों के पास काम हो.

Top 5 Penny Stocks

साल 2023 में भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. मार्केट के प्रमुख निफ्टी 50 में 18.73 प्रतिशत की तेजी और सेंसेक्स में 17.56 प्रतिशत की तेजी इस साल देखने को मिली है. ऐसे में कई ऐसे छोटो स्टॉक हैं जिनमें पैसे लगाकर आप बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.

Adinath Exim Resources

Adinath Exim Resources के शेयर आज 52 सप्ताह के हाई पर पहुंच गया है. दोपहर 1 बजे कंपनी के शेयर 4.97 प्रतिशत यानी 1.07 रुपये की तेजी के साथ 22.61 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर से निवेशकों ने 15.65 प्रतिशत मुनाफा कमाया है.

Titan Securities

Titan Securities के शेयर का भाव आज 24.48 रुपये है. कंपनी का स्टॉक 1.83 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 59.2 करोड़ रुपए का है. पिछले एक साल में इसके स्टॉक से 29.75 प्रतिशत रिटर्न मिला है.

Acme Resources

Acme Resources के स्टॉक का भाव आज 35.34 रुपये है. इसके शेयर में आज 4.34 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है. मार्केट कैप 87.9 करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में कंपनी ने निवेशकों को करीब 77.56 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसका बुक वेल्यू 49.4 है.

Sita Enterprises

Sita Enterprises एक NBFC कंपनी हैं. आज कंपनी का शेयर 4.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 38.75 पर कारोबार कर रहा है. इसका मार्केट कैप 10.6 करोड़ रुपए का है. हालांकि, कंपनी ने एक साल में निवेशकों को करीब 119.55 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Ashirwad Steels & Industries

Ashirwad Steels & Industries के शेयरों का आज का रेट 46.85 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 56.2 करोड़ रुपये है. इस साल कंपनी ने अपने निवेशकों को 120.99 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in