रायपुर : सरगुजा जिले के उदयपुर के घाटबररा के पेंड्रा मार जंगल में हसदेव अभ्यारण आंदोलन में आदिवासी भाई बहनों को वर्तमान में बीजेपी का छत्तीसगढ़ में सरकार बने हैं उनके इसारे में पुलिस प्रशासन के माध्यम से सुबह से 3 से 4 लोगों का गिरफ्तारी कर उनको धरना स्थल से सबको भगा दिया एवं लगभग 500 पेट्रोल आरा मशीनों के साथ-साथ कारीगरों को जंगलों में भेज कर लगभग 91 हेक्टेयर मे 15हजार पेड़ पौधों को काटा गया जैसे ही धरना स्थल पर आदिवासी भाई बहनों को गिरफ्तारी हुई वैसे ही हमारे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता परम आदरणीय श्री राकेश टिकैत जी के संज्ञान में आया और संगठन के माध्यम से चेतावनी दिया उसके तुरंत पश्चात गिरफ्तारी किए गए आदिवासी भाई बहनों को तुरंत छोड़ दिया गया अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ की वस्तु स्थिति एवं हसदेव अभ्यारण में हो रहे कटाई को लेकर पूरा देश देख रहा है इसी परिपेक्ष में आप सबको जानकारी दे रहे हैं कि किसानों के मसीहा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता परम आदरणीय श्री राकेश टिकैत जी छत्तीसगढ़ पहुचेंगे आप सब भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सिपाहियों से विनम्र एवं निवेदन किया जाता है कि आप सभी हसदेव अभ्यारण आंदोलन में सम्मिलित होकर सफल बनाने के लिए तैयार रहें जैसे ही हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश में जानकारी आएगा उसके हिसाब से हम आंदोलन के लिए तैयार रहें साथ में आपको अवगत करा दें बहुत जल्दी छत्तीसगढ़ में लाखों की संख्या में हसदेव अभ्यारण को मुक्त करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व में बहुत बड़ा आंदोलन कर इसको सफल बनाया जाएगा प्रेस विज्ञप्ति जारी किया ।भारतीय किसान यूनियन के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी एवं उड़ीसा प्रभारी चौधरी घनश्याम प्रसाद यादव छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन