देवरिया: राजकीय माध्यमिक विद्यालयो के लिये लोक सेवा आयोग उ0प्र0 प्रयागराज से नव चयनित 436 प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी आनलाइन पदस्थापना एवं नियुक्तिपत्र वितरण के आयोजित कार्यक्रम(द्वितीय चरण) के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ नियुक्त प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों से जुडे, उनसे संवाद किये तथा चयन के लिये उन्हे शुभकानमाए एवं बधाई दिये। उन्होने सभी से शिक्षण कार्य को पूरी तन्मयता व निष्ठा से किये जाने को कहा। साथ ही अपने विषयों के साथ ही अन्य सभी विषयवस्तुओं की भी जानकारी रखने तथा उसे शिक्षण कार्य में व्यवहारिक रुप से भी अपनाये जाने की भी अपेक्षा किये।
एन0आई0सी0 देवरिया में वीडियों कान्फे्रसिंग के माध्यम से जनपद के नियुक्त 5 शिक्षक इस कार्यक्रम से जुडे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर कारखाना विधायक कमलेश शुक्ला, गन्ना विकास उपाध्यक्ष नीरज शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन द्वारा नव चयनित इस जनपद के अध्यापकों/प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र/पदस्थापन पत्र प्रदान किये एवं इन्हे शुभकामनायें व बधाई भी दिये।
जनपद के चयनित अध्यापक भारद्वाज शुक्ला- अंग्रेजी, सुजीत कुमार पाठक- भूगोल, सपना सिंह- इतिहास, आनन्द कुमार गौंड-हिन्दी एवं रुबी मिश्रा-इतिहास विषय से प्रवक्ता के रुप में नियुक्त होने में सम्मिलित है, जिन्हे आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राम हुजूर, प्रधानाचार्य जीआईसी पीके शर्मा, उप प्रधानाचार्य महेन्द्र प्रसाद, भाजपा के कृष्णानाथ राय, डा0 अजय कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
उत्तरप्रदेश देवरिया ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation