एन बी सिंह परिवार के द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम

मानधाता (सुरेश यादव): क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एन. बी. सिंह के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा अवध नाथ धाम पर्वत पुर परिसर मे कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ग्राम सभा बरिस्ता , बलापुर खुरदहा , पर्वत पुर और सांडवा खास के लगभग डेढ सौ जरुरत मंद लोगो को कंबल वितरण किया गया, एन. बी. सिंह पिछले कई वर्षो से अपने परिवार के साथ बाबा अवध नाथ धाम पर आते है और कंबल वितरण कार्यक्रम करते है, युवा समाजसेवी डाक्टर मान सिंह गहरवार ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी एन बी सिंह बैंक मैनेजर रह चुके है और पर्वत पुर के निवासी है फिलहाल सपरिवार प्रतापगढ़ शहर मे रहकर समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े हुए है, डाक्टर मान सिंह गहरवार ने बताया कि एन बी सिंह युवा वर्ग के बीच शिक्षा और स्वरोजगार को लेकर हमेशा प्रोत्साहित करते रहते है, इसी वर्ष रामलीला नाट्य समिति पर्वत पुर के सभी सदस्य का सम्मान अंग वस्त्र भेट कर एन बी सिंह ने किया था, समाजसेवा के प्रति इनके परिवार का अथाह प्रेम सराहनीय है कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान पूरा परिवार उपस्थित था और उपस्थित सभी लोगो के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी जलपान के पश्चात कंबल वितरण किया गया, एन बी सिंह परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष कंबल वितरण कार्यक्रम की क्षेत्र मे चर्चा रहती है और लोग सराहना करते है, इस कंबल वितरण कार्यक्रम मे ग्राम सभा बरिस्ता के प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता, बलापुर पूर्व प्रधान छेदी पटेल,विनोद प्रताप सिंह, राजू सिंह, राम लखन सिंह, पंकज सिंह, तोता सिंह, संत नेता, ललित मिश्रा, राज कुमार सिंह, अजीत सिंह, गेद बहादुर सिंह, कुसुम लता सिंह, सावित्री सिंह, आरती सिंह, जानवी सिंह, सहित भारी संख्या मे स्थानीय लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी लोगो का आभार एन बी सिंह ने व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन डाक्टर मान सिंह गहरवार ने किया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in