jawaharlal nehru picture removed from madhya pradesh assembly congress targets bjp avd

बीजेपी इतिहास को मिटाना चाहती है : कांग्रेस

विधानसभा सभा कक्ष में स्पीकर की कुर्सी के पीछे दो तस्वीरें लगी हैं, जिसमें एक महात्मा गांधी की और दूसरी नेहरू की थी, जिसे हटाकर बाबासाहेब की लगा दी गई है. इसी पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर इतिहास मिटाने का गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डाला और बीजेपी पर आरोप लगाया और नेहरू की तस्वीर हटाने की निंदा की. उन्होंने लिखा, देश का दुर्भाग्य है कि भाजपा आज सत्ता में है जो रात दिन इतिहास को मिटाने में लगी है. नेहरू जी की तस्वीर को मध्य प्रदेश विधानसभा में से हटाने की हम निंदा करते हैं. जो तस्वीर देश के पहले प्रधानमंत्री की कई दशक से विधानसभा में लगी हुई थी उसको हटाना भाजपा की मानसिकता दर्शाता है. तस्वीर को तुरंत लगाया जाये नहीं तो कांग्रेस पार्टी नेहरू जी की तस्वीर को उसी जगह खुद लगाएगी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in