‘डंकी’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी अपनी पहली फिल्म सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ करना चाहते थे. उन्होंने शाहरुख खान को ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के अलावा ‘थ्री इडियट्स’ भी ऑफर की थी, लेकिन शाहरुख खान ने दोनों फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था. फिल्म ‘डंकी’ से आखिरकार शाहरुख खान के साथ निर्देशक राजकुमार हिरानी के काम करने की ख्वाहिश पूरी हो गयी है. बॉलीवुड निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्मों में इमोशन, कॉमेडी, ड्रामा और कॉमेडी भरपूर होता है, जो फिल्मों को मनोरंजक बताते आये हैं. फिल्म ‘डंकी’ में ये सबकुछ है. फिल्म ‘डंकी’ की कहानी पलायन की है. इसके किरदार बेहतर जिंदगी के लिए अपना घर छोड़कर दूसरे देश जाते हैं, लेकिन फिर वह अपने घर वापस आना चाहते हैं. इसमें काफी मार्मिकता है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, कश्मीर, लंदन से लेकर सऊदी अरब में हुई है.