sensex nifty update indian stock market high stopped sensex fell by 238 points auto banking stocks crashed mdn

Share Market Update: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में पिछले सात दिनों से जारी तेजी का दौर आज थम गया. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 211.21 अंक गिरकर 69,442.52 पर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी 58.95 अंक फिसलकर 20,878.75 पर आ गया. सुबह 9.30 बजे तक बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि इससे पहले कल बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था. आज बैकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. जबकि, पेटीएम के शेयर करीब 20 प्रतिशत तक टूट गए हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के दबाव और एशियाई बाजारों से मिल रहे संकेतों के बीच बाजारों में गिरावट आई. विश्लेषकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की गिरती कीमतें बाजारों को बल देने में विफल रहीं क्योंकि निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले अपने शेयर बेचते नजर आए. सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहें. वहीं पावरग्रिड के शेयर में 1.25 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.07 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 0.96 प्रतिशत और एनटीपीसी में 0.76 प्रतिशत की तेजी आई. मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक के शेयर भी लाभ में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 79.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in