प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): मानधाता के सीधापुर निवासी सहायक अध्यापक विजय क्रान्ति यादव के तिलकोत्सव के अवसर पर उनके आवास पर बधाई देने वालो का भीड देखने लायक थी। शिक्षक, समाजसेवी, पत्रकार, नेता और जनप्रतिनिधियो के साथ साथ यदुवंशी महासभा के पदाधिकारी बधाई देने पहुंचे। शिक्षक विजय यादव के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक है। परिवार पर सरस्वती की असीम कृपा है। सुशिक्षित परिवार और रिश्तेदार के बीच गजब सामंजस्य है। शिक्षा के क्षेत्र मे पारिवारिक रुप से अभी भी परिश्रम जारी है। यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव ने विजय क्रान्ति परिवार को बधाई देते हुए कहा कि ‘सीधापुर शिक्षक परिवार के मांगलिक कार्यक्रम मे शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मौका था शिक्षक विजय क्रान्ति यादव के तिलकोत्सव का, शिक्षा के दम पर इस परिवार ने समाज मे आर्थिकऔर सामाजिक रुप से अपनी पहचान बनाई है। विजय क्रान्ति यादव आज भी समाज के युवा वर्ग के प्रेरणादायी व्यक्तिव है। शिक्षा को लेकर बच्चो और युवा वर्ग को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते है। आज विजय क्रान्ति यादव जी वैवाहिक जीवन की प्रथम रस्म को अंगीकार कर जीवन की एक नई पारी की ओर रुख कर दिया है। विजय क्रान्ति यादव को मिलकर तिलकोत्सव की बधाई और शुभकामनाये प्रेषित करने मे गौरवान्वित महसूस कर रहा हू। तिलकोत्सव पर व्यवस्था लाजवाब रही। और इस व्यवस्था मे भारतीय व्यंजन बाटी चोखा तो अपने आप मे लाजवाब रहा। विजय क्रान्ति यादव का परिवार और शिक्षक साथी मेहमाननवाजी मे डटे रहे। आवभगत प्रशंसनीय देखने लायक रही। भगवान श्री कृष्णा जी इस विजय क्रान्ति यादव परिवार और हमारे यदुवंशी समाज की प्रगतिशीलता बनाए रखे, इसी प्रार्थना के साथ विजय क्रान्ति यादव परिवार को बहुत बहुत बधाई।’

