मानधाता (सुरेश यादव): सराय नाहर राय के युवाओ ने अपने लोकप्रिय नेता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद को मेले मे स्वागत- सत्कार के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया था। युवा वर्ग के आमंत्रण पर सराय नाहर राय पहुंचे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का जोरदार ढंग से स्वागत हुआ। युवाओ ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का फूल माला से स्वागत किया। युवा वर्ग को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि इसे विशेष आमंत्रण और स्वागत – सत्कार के लिए मै सराय नाहर राय के युवाओ का आभारी हू। इस अवसर पर एसपी मेराज अहमद, इरशाद प्रधान, साकिर अली, शमशाद अली, सहित भारी संख्या मे सराय नाहर राय के लोग उपस्थित थे।