प्रतापगढ (सुरेश यादव): युवा समाजसेवी सुभाष यादव को जय हिन्द मोर्चा द्वारा प्रतापगढ जिला मिडिया प्रभारी बनाए जाने पर लोगो ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है / सदर तहसील के नागमल पुर संजेती , निवासी सुभाष यादव समाजिक कार्य मे रुचि रखने के साथ-साथ समाजवादी विचारधारा को मानने वाले युवा है और युवा वर्ग को जागरूक कर शैक्षणिक, समाजिक रुप से मजबूत बनाने का काम करते है, समाज मे सुभाष यादव के सराहनीय कार्य को देखते हुए जय हिन्द मोर्चा के उत्तर प्रदेश के मिडिया प्रभारी उदय प्रताप वर्मा ने सुभाष यादव को प्रतापगढ जिला मिडिया प्रभारी नियुक्त किया है सुभाष यादव नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वनाथ गंज विधानसभा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अहमद अली, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सत्यनारायण यादव, राजकुमार यादव, समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव, एडवोकेट के के यादव, समाजवादी पार्टी विश्वनाथ गंज विधानसभा के युवा नेता राहुल सिंह, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव (बबलू भईया) , समाजवादी पार्टी विश्वनाथ गंज विधानसभा के वरिष्ठ नेता रवींद्र यादव( शारदा) , मानधाता ब्लाक अध्यक्ष अमित कुमार, प्रेम यादव, सोनू यादव, के साथ साथ शिक्षक विजय क्रान्ति यादव, शिक्षक विकास यादव, महेश यादव (टिकरी चौराहा ) , आसपुर देवसरा ब्लाक अध्यक्ष संदीप यादव , बरिस्ता विकास मंच के पत्रकार सुरेश महराज ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।