फ्लाइट में क्या नहीं ले जाना चाहिए
नुकीली चीजें
अगर आप फ्लाइट में सफर कर रहे हैं तो आपके साथ ब्लेड, कटर, नेल कटर जैसे नुकीली चीजें भूलकर भी न लें जाए. वरना चेकिंग के दौरानइस सभी सामान को निकाल कर एयरपोर्ट ऑथोरिटी के पास जमा कर लिया जाता है और आपका वक्त भी बबार्द होता है.
तरल पदार्थ
वैसे तो फ्लाइट में बच्चों के साथ दूध या अन्य लिक्विड सामान आप 100 मिलीलीटर तक ले जा सकते हैं. लेकिन अगर आप शराब या कोई और लिक्विड आइटम ले कर जा रहे हैं, चेकिंग के दौरान इसे जमा करा लिया जाता है. ध्यान रहें दवाओं के अलावा, आप किसी भी तरह का तरल पदार्थ अपने साथ में नहीं रख सकते है.
दो लैपटॉप
फ्लाइट सिर्फ एक ही लैपटॉप ले जाने की अनुमति होती है. हालांकि, हर एयरलाइन के अपने रूल्स होते हैं. वैसे बता दें कि दो लैपटॉप ले जाने से बचें.
विस्फोटक चीजें
फ्लाइट में लाइटर, माचिस या कोई भी विस्फोटक चीज अपने साथ न ले जाएं. क्योंकि चेकिंग के दौरान इन सभी निकाल लिया जाता है.