प्रतापगढ (सुरेश यादव): रानीगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव जीते विधायक आर. के. वर्मा का कद लगातार समाजवादी पार्टी मे तेज़ी से बढ रहा है, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव होने के बावजूद समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा जताया है और फाफामऊ विधानसभा सीट का संगठन प्रभारी बनाया है,समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी किए गए नियुक्ति पत्र मे कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से विधानसभा 254 फाफामऊ का संगठन प्रभारी नामित किया जाता है, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उतम पटेल द्वारा जारी नियुक्ति पत्र मे कहा गया है कि विधायक आर. के. वर्मा अपनी आवंटित विधानसभा क्षेत्र मे संगठन एवं चुनाव से संबंधित कार्यो को संपादित करायेंगे / विधायक आर. के. वर्मा की जिम्मेदारी भले ही बढ गयी हो लेकिन इस जिम्मेदारी के साथ साथ लगातार पार्टी मे विश्वसनीयता और कद भी बढा है, बताते चले कि आर . के. वर्मा लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीते है और प्रतापगढ़ जिले के साथ-साथ प्रयागराज के फाफामऊ, फूलपुर सहित कई विधानसभा क्षेत्र मे इनकी लोकप्रियता के चलते मजबूत जनाधार वाले नेता माने जाते है, प्रतापगढ़ और प्रयागराज, फूलपुर मे विधायक आर. के. वर्मा की जनता के बीच बनी लोकप्रियता का फायदा समाजवादी पार्टी को मिल सकता है, फाफामऊ विधानसभा संगठन प्रभारी बनाकर समाजवादी पार्टी ने विधायक आर. के. वर्मा की लोकप्रियता को वोटबैंक मे तब्दील करने की जुगाड मे जुट गयी है/ विधायक आर. के. वर्मा की इस नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वनाथ गंज विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सत्यनारायण यादव, राजकुमार यादव, अधिवक्ता सभा प्रदेश सचिव एडवोकेट चन्द कान्त यादव, एडवोकेट के के यादव, विश्वनाथ गंज विधानसभा महासचिव प्रदीप यादव, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रवींद्र यादव (शारदा ), संजय यादव, प्रेम यादव, सोनू यादव, सहित भारी संख्या मे लोगो ने बधाई दी है।