अशफाक अहमद ने कहा सडक दुर्घटना का डर हमेशा बना रहता था
मानधाता (सुरेश यादव): स्थानीय लोगो ने बताया कि छितपाल गढ से पुरेला जाने वाली सड़क काफी व्यस्त सड़क है आसपास का क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है इसलिए यह सड़क दिनरात आवागमन के चलते व्यस्त रहती है, सड़क के दोनो तरफ बबूल के पेड़ है जिनकी छोटी-छोटी टहनी फैलकर सड़क पर आ गयी है जिससे आने-जाने वाले को काफी परेशानी होती थी , छितपाल गढ और पुरेला के साथ-साथ आने-जाने वाले लोगो के लिए सड़क के दोनो तरफ फैली झाड़ी परेशानी का सबब बनी हुई थी, अचानक आंख मे लगने से आए दिन लोगो की आंखे चोटिल हो जाती थी, सड़क दुर्घटना का डर हमेशा बना रहता था, छितपाल गढ और पुरेला के लोगो ने कई बार इस समस्या को नेताओ और जनप्रतिनिधि को अवगत कराया लेकिन समस्या जस की तस बनी थी, आखिरकार लोगो ने इस समस्या को लेकर ब्लाक प्रमुख और प्रतिनिधि अशफाक अहमद से मुलाकात की और अपनी परेशानी सामने रखी और आज ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद के आदेशानुसार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद अपनी टीम के साथ छितपाल गढ से पुरेला जाने वाली सड़क पर पहुचे और सड़क के दोनो तरफ की फैली हुई टहनी का सफाई अभियान शुरू करवाया, इस सफाई अभियान को लेकर आने जाने वाले लोग काफी खुश नजर आए लोग सफाई अभियान देखकर रास्ते मे रुककर इस सराहनीय काम के लिए ब्लाक प्रमुख मानधाता इसरार अहमद, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद और उनकी टीम का स्वागत कर आभार व्यक्त कर रहे थे।