नेत्रजा के जन्मदिन पर पाठ्य सामग्री एवं उपहार पाकर चहके जरूरतमंद बच्चे

प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): महिला शिक्षक एवं NWAFT संस्था प्रमुख की बिटिया के जन्मदिवस पर उपहार पाकर जरूरतमंद बच्चे खुशी से झूम उठे। शिक्षिका ने बच्चों के साथ केक कटवाकर खुशी को साझा किया,विकासखंड मान्धाता के जमुआ निवासी NWAFT संस्था प्रमुख रोहित सिंह है एवं उनकी पत्नी बबली सिंह बतौर शिक्षक प्राथमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत है। उनकी पुत्री नेत्रजा सिंह का जन्मदिवस नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के वार्ड नं.6 छतौना में जरूरतमंद बच्चों संग भव्य तरीके से मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक यादव मुन्ना जी की उपस्थिति रही। नेत्रजा के पिता महिलाओ के जागरूकता सम्बन्धी ट्रस्ट चलाते है और आये दिन सेवा-भाव करते रहते है।

अध्यक्ष अशोक यादव जी ने नेत्रजा को आशीर्वाद देते हुए यह कहा कि यह मेरे जीवन का पहला कार्यक्रम है जिसमे मैं केवल बच्चों के बीच मे उपस्थित हो रहा हूं और यह देखकर मुझे अत्यंत खुशी व गौरवान्वित महसूस हो रहा है कि ऐसे आयोजनों से समाज मे समभाव का सुंदर सन्देश जाता है।
जरूरतमंद बच्चों के साथ केक काटकर उन्हें पाठ्य सामग्री और उपहार भेंट किया गया,कार्यक्रम के दौरान बंश बहादुर सिंह,गीता सिंह,मुस्तफा रसिया,नरगिस,अखिल एवं सूरज यादव आदि सम्मलित रहे। कार्यक्रम का आयोजन नेशनल वूमेन अवेयरनेस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया गया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in