Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी की इस हसीना ने अक्षरा की जगह लेने से किया इनकार! पॉपुलर शो को मारी लात

प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा अभिनीत ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिकों में से एक है. 15 सालों से शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है और अबतक इसमें तीन जेनरेशन लीप आ चुके है. शो की शुरुआत अक्षरा और नैतिक की कहानी से हुई थी. अब प्रणाली और हर्षद इसमें मुख्य किरदार निभा रहे है. लेकिन जल्द ही शो में एक और लीप आएगा, जिसके बाद कास्ट और कहानी दोनों बदल जाएगी. लगातार कई दिनों से सीरियल में लीप को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है. कहा जा रहा है कि प्रणाली और हर्षद की जगह कोई और एक्टर ले लेगा. पहले रिपोर्ट्स में बताया गया कि हर्षद शो को अलविदा कह देंगे, लेकिन एक्ट्रेस शो में बनी रहेगी. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो लीप के बाद ईशा सिंह नई मुख्य भूमिका निभाएंगी.

ये रिश्ता क्या कहलाता है को ईशा सिंह ने मारी लात

ये रिश्ता क्या कहलाता है को दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला है. अब जो खबरें आ रही हैं, उनके अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि शो फिर से लीप की ओर बढ़ रहा है और नए लीड कास्ट किए जाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो मुताबिक, ईशा सिंह को शो में लीड रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि ईशा ने इस रोल को ठुकरा दिया क्योंकि वो फिलहाल दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं. बता दें कि अगर वो इस रोल के लिए हां कर देती तो वो जेनरेशन लीप के बाद शो में अक्षरा और अभिनव की बेटी का रोल निभाती. ईशा को आखिरी बार कलर्स के ‘बेकाबू’ में शालीन भनोट के साथ देखा गया था.

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आएंगे फहमान खान!

ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स ऐसे एक्टर्स की तलाश में हैं जो शो में अगले लीड हो सकें. फहमान खान का नाम सामने आया है. फहमान ने पहले कहा था कि वो ये शो नहीं कर रहे है. अब टेलीटॉक इंडिया के साथ इसे बात करते हुए फहमान ने कहा, “सच बात बताऊं आपको कि मुझे, अभी फ़िलहाल तो मैंने एक शो खत्म किया है. और ये रिशा का पता नहीं मुझे कि क्या हो रहा है… अप्रोच शायद… मेरे मैनेजर से बात हुई है. वो मुझे हर चीज नहीं बोलते है, जो महत्वपूर्ण होता है वही बोलता है. तो, मुझे नहीं पता कि वह बातचीत कितनी दूर तक गई है. अगर मुझे नहीं पता, तो मैं कमेंट नहीं करना चाहता इस पर.”

शाहीर शेख सहित इन नामों पर हो रही चर्चा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद शाहीर शेख लीड रोल निभाएंगे. हालांकि शाहीर ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए संपर्क किए जाने की अफवाहों का खंडन किया था. यह भी कहा जा रहा है कि करण कुंद्रा पर भी विचार हो सकता है और उन्हें शो के लिए अप्रोच किया जा सकता है. हालांकि, करण के भी शो में शामिल होने की संभावना कम लगती है, क्योंकि वह अपनी आगामी फिल्म में व्यस्त हैं. साथ ही करण पहले भी शो में काम कर चुके है और ऐसे में दोबारा शो में उनके आने के चांस काफी कम है. इसके अलावा रणदीप राय के नाम पर भी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि वो ऑडिशन देंगे.

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

मंजरी को है अभिमन्यु और अक्षरा की शादी से दिक्कत

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड की बात करे तो अभिमन्यु को मनीष फोन कर पूजा के लिए आमंत्रित करता है. उनका कहना है कि अक्षरा की प्रेग्नेंसी के लिए उन्होंने मंदिर में पूजा की है. मंदिर में दोनों परिवार के सामने अक्षरा अभिमन्यु से शादी के लिए हां कहती है. मंजरी अक्षरा के फैसले पर आपत्ति जताती है और वो कहती है कि इस बच्चे के साथ रिश्ता स्वीकार नहीं कर सकती. अक्षरा का कहना है कि अभिमन्यु उसके बच्चे का पिता बनने के लिए तैयार है. मंजरी कहती है कि बच्चे के साथ अक्षरा अगर अभिमन्यु की जिंदगी में दोबारा आई तो ये रिश्ता एक बार फिर से टूट जाएगा.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in