मानधाता (सुरेश यादव): मानधाता ब्लाक मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती समारोह के दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि ग्रामीण इलाके मे पात्रता के बावजूद बहुत लोग अभी भी पेंशन से वंचित है और वर्षो से वृध्दावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन के लिए परेशान है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि प्रत्येक बुधवार को ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर आयोजित होने वाले जनता दरबार मे पेंशन से संबंधित कई शिकायत आती है, विधवा, वृद्ध और दिव्याग लोग अपनी समस्या लेकर आते है, ऐसे लोगो की सहूलियत के लिए प्रत्येक ग्राम सभा मे पेंशन शिविर आयोजित करने की तैयारी है, और बहुत ही जल्दी ग्राम सभा मे पेंशन शिविर का आयोजन कर पात्र लोगो को पेंशन योजना का लाभ दिलाने की योजना है। लोगो ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि इससे वंचित लोग योजना से आसानी से लाभान्वित हो सकेंगे।