रणबीर कपूर ने फिल्म ‘एनिमल’ के लिए ली कितनी फीस? एक खास वजह से एक्टर ने उठाया बड़ा कदम

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म में उनका इंटेंस लुक देखकर उनके चाहने वालों के होश उड़ गए.
Animal

निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के लिए रणबीर कपूर ने कम फीस ली है. उन्होंने अपनी फीस में कटौती की है. हालांकि रणबीर हर फिल्म के लिए करीब 70 करोड़ रुपए लेते है.

Ranbir Kapoor

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर ने एनिमल के निर्माताओं भूषण कुमार और संदीप रेड्डी वांगा का समर्थन करने के लिए अपनी फीस कम कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें एक्टर ने 30-35 करोड़ रुपए फीस लिए है.

Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर द्वारा कम गई फीस फिल्म के लिए इस्तेमाल की जाएगी, ताकि उसे और बेहतर बनाया जाए. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म के मुनाफे में एक्टर को हिस्सा मिलेगा.

Ranbir Kapoor

एनिमल का टीजर रणबीर कपूर के बर्थडे पर रिवील किया गया था. फिल्म में अनिल कपूर उनके पिता बने हैं. इसमें बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Tu Jhoothi Main Makkaar

पिछली बार लव रंजन द्वारा निर्देशित तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर नजर आए थे. इसमें श्रद्धा कपूर है और फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली समीक्षा मिली थी.

Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर, आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज, स्टारडम में एक कैमियो भूमिका निभाने के लिए तैयार हैंय सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान, करण जौहर, रणवीर सिंह और बॉबी देओल भी अतिथि भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Brahmastra: Part 1- Shiva

रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र 2 और ब्रह्मास्त्र 3 में भी दिखाई देंगे. इन सीक्वल का फिल्मांकन 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है. बता दें कि पहला पार्ट बेहद सफल रहा था.

Shamshera

रणबीर की पिछली फिल्म शमशेरा की कहानी 1800 के दशक में ब्रिटिश शासन के खिलाफ आजादी के लिए एक डकैत जनजाति के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर निराशाजनक साबित हुई.

Ranbir Kapoor-alia bhatt

रणबीर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने आलिया भट्ट से शादी की है. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम राहा है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in