गांधी जयंती पर घूमें गांधीजी से संबंधित इन जगहों पर, बापू से जीवन की सीख ले पाएंगे बच्चे

साबरमती आश्रम, अहमदाबाद (Sabarmati Ashram, Ahmedabad)

साबरमती नदी के तट पर स्थित साबरमती आश्रम 1917 से 1930 तक महात्मा गांधीजी का घर था.साबरमती आश्रम में गांधीजी ने एक स्कूल बनाया जो शारीरिक श्रम, कृषि और साक्षरता पर केंद्रित था.

कीर्ति मंदिर, पोरबंदर (Kirti Mandir, Porbandar)

कीर्ति मंदिर, पोरबंदर (Kirti Mandir, Porbandar)

महात्मा गांधीजी का ये स्मृति मंदिर, कीर्ति मंदिर पोरबंदर में है.यहीं उनका जन्म हुआ था.ये मंदिर उनके पुश्तैनी घर के ठीक बगल में बना है.मंदिर की इमारत में एक पुस्तकालय भी है, जिसमें गांधीवाद पर किताबें हैं.

कोचरब आश्रम (Kochrab Ashram)

कोचरब आश्रम (Kochrab Ashram)

यह पहला आश्रम था जिसे बापू द्वारा बनाया गया था.यह आश्रम गुजरात राज्य में अहमदाबाद शहर के पास स्थित है.इसे गांधीवादी विचारों के छात्रों के लिए बनाया गया था, जहां सत्याग्रह, आत्मनिर्भरता, स्वदेशी का अभ्यास करने वाले लोग, गरीब तबके के लोग, बेसहारा महिलाओं और अछूतों के उत्थान के लिए काम होता था.यहां आप बच्चों के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे की बीच जा सकते हैं.

गांधी स्मृति (Gandhi Smriti)

गांधी स्मृति (Gandhi Smriti)

गांधी स्मृति को पहले बिड़ला हाउस या बिड़ला भवन के रूप में जाना जाता था.गांधी स्मृति वह जगह है, जहां महात्मा गांधी ने अपनी हत्या से पहले अपने जीवन के अंतिम 144 दिन बिताए थे.मूल रूप से बिड़ला के व्यापारिक परिवार से संबंधित ये संपत्ति है अब महात्मा गांधी को समर्पित एक संग्रहालय है.

राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय, नई दिल्ली (National Gandhi Museum, New Delhi)

राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय, नई दिल्ली (National Gandhi Museum, New Delhi)

दिल्ली के राजघाट क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय महात्मा गांधी के जीवन और कार्यों को समर्पित सबसे प्रतिष्ठित संग्रहालयों में से एक है.गांधीजी की हत्या के तुरंत बाद खोला गया ये संग्रहालय महात्मा गांधी की व्यक्तिगत स्मृतियों और कला कृतियों के प्रभावशाली संग्रह के लिए फेमस है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in