Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने तारक मेहता शो को कहा अलविदा! वजह जान फैंस को लगेगा झटका

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक पॉपुलर टीवी शो है. शो 14 सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहा है. जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते है.
jethalal aka Dilip Joshi

जेठालाल यानी दिलीप जोशा से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ब्रेक लिया है. बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर उन्होंने छोटा ब्रेक लिया है.

Dilip Joshi

दिलीप जोशी के एक करीबी सूत्र ने ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में बताया कि, “दिलीप जोशी ने अपने शो से ब्रेक ले लिया है और वर्तमान में अपने परिवार के साथ तंजानिया की एक छोटी धार्मिक यात्रा पर हैं.

Dilip Joshi

दिलीप जोशी तारक मेहता उल्टा चश्मा शो से एक शुरूआत से जुड़े हुए है. इस शो ने उन्हें नेम औऱ फेम दोनों दिया है. फैंस उन्हें जेठालाल के किरदार से बखूबी पहचानते है.

dilip joshi

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर असित मोदी ने दिलीप जोशी को चंपकलाल और जेठालाल में से किसी एक किरदार को चुनने के लिए कहा था. उन्होंने चंपकलाल का रोल चुना था. हालांकि असित चाहते थे कि दिलीप ‘चंपकलाल’ का किरदार निभाएं.

Disha Vakani and Dilip Joshi

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की पत्नी का रोल दयाबेन यानी दिशा वाकनी निभाती थी. हालांकि कई सालों से एक्ट्रेस शो में नजर नहीं आ रही है.

dilip joshi

जेठालाल और बबीता जी की प्यार भरी नोंक-झोंक भी दर्शकों को काफी पसंद आती है. बबीता जी का रोल मुनमुन दत्ता निभाती है.

Dilip Joshi

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में जेठालाल का किरदार निभाने के लिए दिलीप को हर एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपये का मेहनताना मिलता है. वह शो के लीड कैरेक्‍टर हैं, ऐसे में उनकी फीस सबसे ज्‍यादा है.

Dilip Joshi

दिलीप के पास ऑडी क्यू-7 और इनोवा है. ऑडी क्यू-7 की कीमत तकरीबन 80 लाख है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर उन्हें 2 मिलियन लोग फॉलो करते है.

dilip joshi

दिलीप जोशी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है. कपल के दो बच्चे है. पिछले साल ही उनकी बेटी की शादी हुई है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in