नई दिल्ली: इं प्रदीप बेहेरा को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष चुना गया है। 1924 में स्थापित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा को देश में एकमात्र यादव संगठन के रूप में जाना जाता है। इं बेहेरा से पहले, दिनेश यादव ने पद संभाला था। जब दिनेश यादव राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष थे, तब देश के युवा यादव महासभा काफी मजबूत था।
ओडिशा के कटक में जन्मे प्रदीप बेहेरा इससे पहले उत्कल यादव महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनके मजबूत नेतृत्व के कारण, राज्य के 30 जिलों में युवा यादव महासभा काफी सक्रिय हो गए। इसलिए देश के लाखों यादवों को उम्मीद है कि इं बेहेरा इस नई जिम्मेदारी को भी अच्छी तरह से निभाएंगे।