चमरु पुर पठान मे जनता की समस्या से रुबरु हुए अशफाक अहमद
मानधाता (सुरेश यादव): ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का जनता से मिलने और उनकी समस्या से रुबरु होने का सिलसिला जारी है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद चमरु पुर पठान खलील भाई के घर पर पहुंचकर मुलाकात की खलील भाई के घर चाय पर चर्चा के दौरान गांव वालो से मुलाकात की और गांव की समस्या को सुना। अशफाक अहमद गांव की यथा स्थिति देखने के बाद गांव के विकास मे सहयोग करने का वादा किया। गांव वालो की समस्या को देखते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने नाली वा इन्टर लॉकिंग के निर्माण का वादा किया। चमरु पुर पठान मे ब्लाक प्रमुख अशफाक अहमद का जोरदार ढंग से उपस्थित भीड ने स्वागत किया। अशफाक अहमद ने खलील भाई के आवास पर चाय पर चर्चा के दौरान उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए यथासंभव सहयोग के लिए हम हमेशा आप सभी के साथ खड़े है। अशफाक अहमद ने चाय पर चर्चा के आमंत्रण के लिए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।