Beauty Tips : क्या दोमुंहे बाल बिगाड़ रहे हैं आपकी खूबसूरती, जानिए छुटकारा पाने के नेचुरल उपाय

Beauty Tips : बाल भी अपना ख्याल मांगते हैं लेकिन कई बार इसकी ज़रूरतों को नज़रअंदाज करने से इसकी भी सेहत बिगड़ जाती है. बाल दो मुंहे हो जाते हैं जिससे आपके बालों की खूबसूरती चली जाती है लेकिन आप घर पर ही दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए कुछ नेचुरल उपाय कर सकते हैं .दोमुंहे बाल की समस्या आजकल काफी बढ़ गइ है वजह यह है कि आजकल बालों को अच्छा दिखाने के लिए हीट और कैमिकल प्रोडक्ट का यूज भी बढ़ गया है. ये थोडे वक्त के लिए आपके बालों को सुंदर और चमकदार जरूर दिखाता है लेकिन बालों की जड़ों तक नुकसान पहुंचाते हैं.दोमुंहे बालों के लिए कुछ घरेलू उपचार हैं जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पाने के साथ अपने बालों के स्वास्थ्य को सुधार सकते हैं
how to repair split ends in hair

नारियल का तेल – नारियल का तेल हमारे बालों की कई समस्याओं जैसेरूखापन, रूसी, बालों का झड़ना और दोमुंहे बालों की प्रॉब्लम को दूर कर सकता है. अपने बालों और स्कैल्प पर नारियल के तेल से 15 मिनट तक मालिश करें और इसे हो सके तो ओवरनाइट रहने दें. इससे आपकी स्कैल्प और जड़ें तेल के पोषक तत्वों से मजबूत होंगी. अगले दिन कोमल शैम्पू से साफ कर लें

how to repair split ends in hair

शहद हमारे बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर के रूप में कार्य करता है और इसका असर यह होता है कि यह दोमुंहे बालों की समस्या में मदद करता है. शहद में दही और जैतून का तेल मिलाकर हेयर मास्क लगाएं. करीब आधा घंटा तक रखें उसके बाद उसे साफ कर लें

how to repair split ends in hair

बालों में ताजा दही लगाने और अपने स्कैल्प पर 20 मिनट तक लगाने से फायदा होता है इससे बालों को आवश्यक नमी मिलेगी

how to repair split ends in hair

एलोवेरा एक ऐसा ब्यूटी सीक्रेट्स है जो फेस से लेकर हेयर केयर में लाभकारी है. यह विटामिन ई से भरपूर है. इसके जेल को सीधे अपने स्कैल्प पर लगाने या इसे अपने तेल या हेयर मास्क में मिलाने से आपके बालों को चमक बढ़ेगी.

how to repair split ends in hair

बालों में अंडा लगाने से बाल बहुत ही चमकदार बनते हैं. अंडा लगाना आपके बालों को आवश्यक प्रोटीन देने का सबसे आसान तरीका है. इसका हेयर मास्क लगाने से आपको सूखे और क्षतिग्रस्त बालों से निपटने में मदद मिलेगी जिसके कारण आपके बाल दोमुंहे हो गए हैं. इसकी गंध अगर पसंद नहीं है तो आप इसमें नींबू का रस डाल सकते हैं. इससे बाल स्ट्रांग और शाइनी होते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in