महासमुन्द: मागधा यादव समाज का शपथ ग्रहण समारोह बागबाहरा के सांस्कृतिक भवन में आहूत किया गया जिसमे सभी जिले से नव मनोनित पदाधिकारियों के साथ साथ समाज के सगा बंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा कृष्ण भगवान की आरती की गई जय घोष का नारा लगाया गया तत्पशाचात कार्यक्रम के मुख्य अथिति एवम खल्लारी विधान सभा के संसदीय सचिव एवम विधायक माननीय श्री द्वारिकाधीश यादव जी ने सभी नव मनोनित पदाधिकारियों को समाज सेवा हेतु शपथ दिलाया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी तथा समाज के उत्थान हेतु और छ.ग.शासन द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला इसी क्रम में धरमगढ़ के विधायक माननीय श्री मौसदी बाघ जी ने भी समाज के लोगो को शिक्षित करने,जागरूक करने तथा एकजुटता एवम समाज के और अन्य विषयो पर समाज के बंधुवो को अवगत कराया सम्मानित अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती धनमती यादव जी ने समाज तथा महिलाओ को समाज में अपनी भागीदारी तथा समाज सेवा में बढ़ चढ़ कर आगे आने हेतु प्रेरित किया सभी मनोनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी सभी अतिथियों को मोमेंटो ,गमछा पुष्प माला द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता बागबाहरा ब्लॉक के अध्यक्ष श्री सुंदर यादव जी ने सभी अतिथियों एवम समाज बंधुवो का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन ऑडीटर श्री केसरी खरसेल जी एवं संतोष यादव जी द्वारा किया गया कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु भगवान जगन्नाथ जी का भजन से समा बांधा गया समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाज सेवियों का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा सभी अतिथियों का नव मनोनित प्रांताध्यक्ष श्री केनू राम जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य श्रीमती कल्पना सन्तोष यादव जी, श्रीमती बिंदेश्वरी यादव जी पूर्व जनपद सदस्य, जोहन यादव जी सभापति ओड़िशा मगधा यादव समाज चारगढ़ के संपादक श्री हलधर यादव, सह संपादक श्री जय कुमार यादव, संयोजक श्री शरद हंसराज, उपाध्यक्ष श्री मदन लाल रावत, श्री मोहित यादव ,घनश्याम यादव,प्रांतीय महासचिव श्री मनोज कुमार यादव,प्रांतीय सचिव श्री दुर्वादल दीप,प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री दुर्गा कुमार यादव(संतोष),संगठन मंत्री श्री पवन यादव,मीडिया प्रभारी डॉ.खोएंद्र भाटी, कार्तिक राम यादव जी, राधेश्याम यदु प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, हाडूराम यादव प्रदेश सलहाकर, पुरनधार यादव प्रदेश प्रवक्ता, विनोद यादव संगठन मंत्री, कुंजल यादव कार्यकारणी जिला अध्यक्ष, सुशील यादव ब्लॉक अध्यक्ष देवभोग, परमेश्वर यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष,गुलाब यादव सभापति झाखरपारा, बसंत यादव सभापति लाटापारा, कन्हाई सचिव लाटापारा, रूपचंद यादव उपसभापति कु. खुर्द, सोहन यदु सचिव, हरिश्चन्द्र यदु, भुजबल यादव उपसभापति तेजराम यादव, दुबराज यादव, रूकचंद यादव, धनेश्वर यादव, जीवन यादव, खुदेश्वर यादव, उत्तर यादव, मोहित यादव,रघुराम यादव,शिवलाल यादव, मोहित बगरती, राम यादव, कार्य.सदस्य श्री शंकर यादव, श्री श्याम यादव सलाहकार श्री हरिकृष्ण यादव, परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री मनोहर यादव,श्री देवेन्द्र यादव, दीपू यादव, तूलेश यादव एवम सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु,माता बहने उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन