क्या अक्सर रहती है हाथ और पैरों में झुनझुनी ? समझिए विटामिन बी 12 की कमी के संकेत

हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारे शरीर का स्वस्थ रहना जरूरी है. हमारा शरीर सही तरीके से काम करे इसके लिए विटामिंस और पोषक तत्वों की जरूरत होती है लेकिन अगर हमारे शरीर में कुछ विटामिंस की कमी हो जाए तो यह व्यक्ति के स्वास्थ्य जटिलताओं का एक बड़ा कारण बन सकता है. ऐसा ही मामला विटामिन बी 12 (​Vitamin B12 ) की कमी का है. हमारे शरीर द्वारा लाल रक्त कोशिकाओं (red blood cells) के निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाला यह एक आवश्यक विटामिन होता है. लंबे वक्त तक अगर हमारे शरीर में विटामिन बी 12 की कमी होती है तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है इससे तंत्रिका तंत्र नुकसान (nerve damage) , पेट के कैंसर (stomach cancer), दिल की धड़कन रुकना (heart failure) जैसे कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं. समय पर इसकी कमी का पता लगने से तुरंत इलाज होने से मदद मिल सकती है. इसलिए विटामिन बी 12 की कमी के चेतावनी वाले लक्षणों के प्रति हमें जागरूक रहना बहुत जरूरी है. कुछ सामान्य संकेतों से हम समझ सकते हैं कि हमारे शरीर में विटामिन बी 12 की कमी है.

शरीर में विटामिन बी 12 की कमी के समझे संकेत

vitamin B12 deficiency

हाथों और पैरों में झुनझुनी विटामिन बी 12 से संबंधित तंत्रिका क्षति (nerve damage) का सबसे शुरुआती संकेत है. जब हाथों और पैरों में झुनझुनी होती है तो इसमें हमारे शरीर में सुई जैसी चुभन महसूस होती है.

megaloblastic anemia

विटामिन बी 12 की कमी के कारण रक्त में ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता में कमी होती है जिसकी वजह से थकान महसूस होता है इसे मेगालोब्लास्टिक एनीमिया( megaloblastic anemia) भी कहा जाता है.

vitamin B12 deficiency

विटामिन बी 12 की कमी के कारण थकान के अलावा कई अन्य लक्षण भी सामने आते हैं जैसे तेजी से सांस लेना और सांस लेने में तकलीफ, भूख नहीं लगना, घबराहट होना, देखने में समस्याएं, कमजोरी महसूस होना, गले में खराश, लाल जीभ सिर दर्द और कभी-कभी याददाश्त और निर्णय लेने में समस्याएं शामिल हैं.

Vitamin B12 foods

विटामिन बी 12 की कमी को कैसे दूर करें ?

विटामिन बी 12 की कमी को दूर करने के लिए हमें अपने आहार में कुछ परिवर्तन की आवश्यकता होती है. मांस मछली अंडे और मक्खन जैसे पशु उत्पाद में विटामिन बी 12 प्रचुर मात्रा में मिलता है. अंडे, सोयाबीन, दूध, दही,पनीर और हरी सब्जियों में भी विटामिन बी 12 पाया जाता है. सब्जियों में पालक में विटामिन बी 12 पाया जाता है. इसे हम सब्जी या सूप बनाकर या फिर सैंडविच में डालकर किसी भी तरीके से खा सकते हैं इसके अलावा चुकंदर और मशरूम में भी विटामिन बी 12 प्रचुर मात्रा में होता है.

Vitamin B12 foods

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in