भयहरणधाम से लौट रहे दिव्याग अवधेश पाल के सेवादार बने अशफाक अहमद

मानधाता: मन मे लोगो की सेवा करने का जज्बा हो तो सेवाभावी व्यक्ति समय, मंच और समारोह का इन्तज़ार नही करता जहा कही भी जरुरतमंद व्यक्ति नजर आया उसकी सेवा मे जुट जाता है और यही खासियत उस व्यक्ति की आमजन के बीच लोकप्रियता का उदाहरण बनती है, बस ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद आज अपने आवास पर बैठे थे उनकी नजर आवास के बाहर खड़े दिव्याग अवधेश पाल पर पड़ी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद अपने साथियो के साथ बाहर आए और दिव्याग अवधेश पाल का हाल समाचार पूछने लगे, दिव्याग अवधेश पाल ने बताया कि भयहरणनाथ धाम से लौटे है तेज धूप और गर्मी के कारण यही खड़े होकर आराम करने लगे, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बताया कि इतनी धूप और गर्मी मे दिव्याग अवधेश पाल प्यासे जरुर होगे लेकिन संकोच बस बता नही रहे है ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने तुरंत दिव्याग अवधेश पाल के लिए पीने के लिए पानी की व्यवस्था की और जब तक दिव्याग अवधेश पाल मुह मीठा कर पानी पीकर अपने घर की तरफ आगे नही बढे उनके साथ खड़े रहे / ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि समाज की सेवा से खुशी मिलती है और हम सभी को बगैर किसी भेदभाव के जरुरतमंद की सेवा करते रहना चाहिए / ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की यही खूबी इन्हे जनता के बीच बहुत कम समय मे लोकप्रिय व्यक्तित्व के रुप मे सम्मान देने लगी है, इनकी इसी खासियत ने आज समाज के हर वर्ग मे लोकप्रिय बनाया है /

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in