छत्तीसगढ़: बीते रात पंडित श्यामशंकर मिश्र नवीन महाविद्यालय के दुर्घटनाग्रस्त छात्र का हालचाल जानने वहाँ के प्राचार्य व छात्र नोहर यादव पहुँचे थे तब सीएचसी देवभोग के मेडिकल अफसर व कोरोना प्रभारी गुप्ता ने इनसे दुर्व्यवहार किया था। मेडिकल अफसर ने घायल छात्र से नही मिलने दिया। बार -बार छात्र व प्राचार्य पर कोरोना परीक्षण का दबाब बनाते रहे दूसरे दिन सबेरे टेस्ट कराने कि बात को भी नही सुना और प्राचार्य व छात्र को बिना मिले ही वापस लौटना पडा।

अपने प्राचार्य और छात्र से दुर्व्यवहार की भनक लगते ही एबीवीपी के नगर इकाई के अध्यक्ष गजानंद कश्यप व नगर मंत्री हेमंत नागेश और अन्य कार्यकर्ताओं ने सुबह सीएचसी पहुंच जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वही मेडिकल अफसर के दुर्व्यवहार को लेकर एस टी एससी संयुक्त मोर्चा के धनसिंग मरकाम, अरूण सोनवानी सहित सैकडो कार्यकर्ता भी सीएचसी मे विरोध जताया।

दुर्व्यवहार को लेकर अभाविप और संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं से घिरे डाँ. गुप्ता ने अपनी गलती का एहसास कर प्राचार्य और छात्र से क्षमा माँगा तभी परिषद और मोर्चा के कार्यकर्ता वापस लौटे।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

