असम : दुखद खबर, आज मोहेन्डिंजुवा में अल्ट्रा बस और एक तेल ट्रंकर के बीच एन एच -36 में आमने सामने दुर्घटना घटी जिसमे 3 ब्याक्ति का जगह पर ही मौत हो गई और तीन ब्याक्ति गंभीर रूप से घायल स्थिति में है जो कार्बी आंगलोंग दिफु मेडिकल कॉलेज में भर्ती के लिए लिया गया। बस न० ए एस 21 सी – 4996 दीमापुर से मोरीगांव जा रही थी। टैंकर न० ए एस 16 सी – 6713 पाया गया।
असम स्टेट ब्यूरो चीफ पृथिराज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation