फसम: गुवाहाटी उच्य न्यायालय की कोहिमा बेंच ने नागालैंड में कुत्ते के मांस की बिक्री पर सरकार द्वारा लगाये गए प्रतिबंध के फैसले पर रोक लगा दी है। नागालैंड सरकार ने इसी साल के 2 जुलाई को कुत्ते के मांस की बिक्री पर रोक लगा दी थी। हालाकि अब फिर से कोर्ट के आदेश के अनुसार आयात बिक्री की जा सकेगी। नार्थईस्ट के कुछ समुदाय कुत्ते के माँस को बहुत काफी पसंदिता भोजन मानते है। फ़िलहाल नार्थईस्ट के एक और राज्य मिजोरम ने कुत्ते के मांस की बिक्री पर इसी साल के मार्च महीने से प्रतिबद्ध लगाया है।
आसाम स्टेट ब्यूरो चीफ पृथिराज यादब कि रिपोर्ट Yadu News Nation