असम : कार्बी आंगलोंग जिला के दिफु शहर में पुलिस निरीक्षण बंगले के निर्माण का श्री तुलिराम रंगहांग मुख्य कार्यकारी सदस्य कार्बी आंगलोंग स्वशासित कॉउंसिल, श्री हरेन सिंग बे सांसद (दिफु), श्री रिचार्ड टॉकबी बोर्ड चेयरमैन ( एम् ए सी ), श्री देवजीत देवरी ( ए पी एस ) पुलिस अधीक्षक कार्बी अंगलोंग दिफु, श्री एन चंद्रध्वज सिंह ( ए सी एस ) जिला अधिकारी कार्बी आंगलोंग, श्री इंद्रनील बरुआ (ए पी एस ) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्बी आंगलोंग के साथ किये। जिसका निर्माण का उद्घाटन असम के मुख्य मंत्री श्रीयुक्त सर्वानंद सोनवाल ने की थी।

असम ब्यूरो चीफ पृथिराज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

