रक्तदान महादान
भवानीपटना (वर्धमान जैन)|आज दी: 11/06/2023 (रविवार) को स्थानीय अग्रसेन भवन मे मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा की और से मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। रक्तदान सिविर सुबह 9 बजे प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चला, इस सिविर मे कुल 131 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।सभी रक्तदान करने वाले वक्तियो को प्रमाणपत्र एवं मुमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
युवा मंच की और से सचिव अमन अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर विभूति अग्रवाल, संयोजक अमन अग्रवाल, सह संयोजक मनीष शर्मा एवं जागृति से अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल, सचिव जयश्री अग्रवाल, संयोजक राखी शर्मा एवं राखी अग्रवाल सहित बहुत से युवा साथियों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।इस रक्त दान शिविर में नगर के लोगों ने बड़ी संक्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वैच्छा से रक्त दान किया। रक्त दान करने वालों में युवक-युवतियों के अलावा बड़े बुजुर्ग और हर आयु वर्ग के महिला-पुरूष भी शामिल थे। इस रक्त दान शिविर के बार में जानकारी देते हुए अमन अग्रवाल ने कहा कि इस रक्त शिविर के आयोजन का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि रक्त के अभाव में कभी भी किसी का जीवन खत्म न हो और लोग स्वैच्छा से रक्त दान करने के लिये आयें। बीभूति अग्रवाल ने कहा कि रक्त दान शिविर के जरिये हम आम लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि खून को कोई विकल्प नहीं है। रक्त दान से ही रक्त मिल सकता है। और किसी का जीवन बचाया जा सकता है।
जागृति शाखा के सदस्यों ने कहा कि देश में आज भी रक्तदान को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूकता की आवश्यकता है। समय पर खून न मिलने के अभाव में देश में प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मौत होती है। ऐसे में रक्तदान करके हर व्यक्ति किसी के अमूल्य जीवन को बचा सकता है। अंत में युवा मंच के सदस्यों ने कहा कि रक्तदान करने से आदमी हमेशा स्वस्थ रहता है। रक्तदान करने वाले का दूसरों से भी नाता जुड़ जाता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। सिविर मे म्युनसिपालिटी चेयरमैन संयुक्ता बेहेरा जी ने आकर अपना समय दिया एवं रक्तविरों का उत्साह बढ़ाया।