कालाहांडी (वर्धमान जैन): ओडिशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा ११ जून से लेकर १८ जून तक रक्तदान शिविर का आयोजन पूरे भारत में किया जा रहा है जिसमे २५० से भी अधिक कैंप लगाए जाएंगे।भवानीपटना के अग्रेसन भवन में मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा आगमी ११-१४-१८ जून को रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी।इस आशय की जानकारी देते हुए शाखा मंत्री अमन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को विधिवत संचालित करने को लेकर अमन अग्रवाल(मोनू) को संयोजक व मनीष शर्मा को सह संयोजक बनाया गया है।अमन(मोनू) ने बताया कि शिविर के माध्यम से रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। 18 वर्ष से उपर के कोई भी व्यक्ति शिविर में रक्तदान कर सकते हैं।ब्लड डोनेट करने से पहले ब्लडप्रेशर, ब्लड ग्रुप और हिमोग्लोबिन की जांच की जाएंगी। अध्यक्ष सौरव गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में वह ३०० से भी जाड़ा यूनिट ब्लड कलेक्शन का टारगेट रखे हुए हैं।युवामंच के सदस्यों ने कहा हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं।