विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण
कालाहांडी (वर्धमान जैन): विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में मारवाड़ी युवा मंच भवानीपटना ने स्थानीय मुक्ति धाम में वृक्ष रोपण का कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में 2 त्रिवेणी वृक्ष (बरगद, पीपल, नीम) लगाया गया। इसकार्यक्रम का शुरूवात किया गया। जून माह में कई जगह त्रिवेणी वृक्ष रोपण का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में युवा अमन, युवा मुकेश, युवा कमल, युवा विपुल, युवा योगेश, युवा किशन, युवा सरत, युवा प्यारे लाल, युवा साहिल, युवा महेश, युवा अमन ने उपस्थित रह कर श्रम दान किया। यह जानकारी वृक्षारोपण संयोगजक मुकेश अग्रवाल ने दी।युवा मंच के सेक्रेटरी य अमन अग्रवाल ने कहा पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है।जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा।